Friday, 28 February 2025

Top 7 Plant Company & Nursery in Ranchi Jharkhand | Plant Company in Ranchi | Plant Nursery in Ranchi

Ranchi, the capital city of Jharkhand, boasts a variety of esteemed plant nurseries and companies catering to gardening enthusiasts, landscapers, and commercial growers. These establishments offer a diverse selection of plants, from ornamental and indoor varieties to fruit-bearing and medicinal species. Below is an overview of some of the top plant nurseries and companies in Ranchi:

1. Shankar Nursery Ranchi

Located in Samlong, Shankar Nursery is renowned for its extensive collection of natural flowers, plants, and seeds. Their offerings include seasonal flowers, perennial plants, house plants, ornamental varieties, and forestry plants. Additionally, they provide gardening tools, compost, and fertilizers. With a commitment to quality, Shankar Nursery ensures that all plants are healthy and well-maintained, making them a preferred choice for both amateur and professional gardeners.

2. Green India Bio Tech

Established in 2010, Green India Bio Tech has emerged as a leading plant company in Ranchi. Specializing in the cultivation and supply of premium plant varieties such as African Mahogany, Tissue Culture Sagwan (Teak), and other commercially valuable species, they utilize advanced tissue culture techniques to produce disease-free, fast-growing, and high-yield plants. Their services cater to farmers, businesses, and gardening enthusiasts, offering expert guidance in plantation management and promoting sustainable agriculture.

3. FlowerAura

FlowerAura stands out as a premier online plant nursery in Ranchi, offering a vast array of plants suitable for various occasions and purposes. Their collection includes air-purifying plants, bonsai, flowering plants, indoor and outdoor varieties, lucky bamboo, medicinal plants, terrariums, and succulents. With services extending to over 250 Indian cities, FlowerAura provides efficient doorstep delivery, ensuring that customers receive fresh and healthy plants. Their user-friendly website and diverse selection make them a popular choice for online plant shopping.

4. Himalayan Nursery

Founded in June 2022, Himalayan Nursery is a family-managed establishment located in Singhmore, Hatia, Ranchi. They offer a variety of indoor plants, flowering plants, seasonal flowers, succulents, and cacti. Committed to organic and natural cultivation methods, Himalayan Nursery ensures that all plants are grown sustainably. Customers can visit the nursery in person or opt for home delivery services within selected pin codes in Ranchi, making plant acquisition convenient and accessible.

5. Giftalove

Giftalove is an online platform that enables customers to send plants to their loved ones in Ranchi. Their extensive range includes cactus plants, money plants, jade plants, bamboo plants, and more. With a focus on quality and customer satisfaction, Giftalove offers efficient online plant delivery services, ensuring that plants reach recipients in excellent condition. This service is ideal for those looking to gift greenery and promote environmental consciousness among friends and family.

6. MyFlowerTree

MyFlowerTree is another reputable online plant nursery serving Ranchi, offering a curated selection of plants suitable for various occasions and spaces. Their collection features cactus plants, ferns, succulents, and more, catering to diverse aesthetic preferences and functional needs. With user-friendly online ordering and reliable delivery services, MyFlowerTree ensures a seamless experience for customers looking to enhance their surroundings with greenery.

7. Puspanjali Pranabir Nursery

Recognized as one of India's highest-selling plant nurseries, Puspanjali Pranabir Nursery offers a wide range of flower and fruit plants. They emphasize quality and customer satisfaction, providing plants that are well-suited to various climates and soil conditions. Their extensive experience includes developing gardens for prestigious clients such as Patna Rajbhavan, Kolkata Rajbhavan, and Ranchi Rajbhavan. Their commitment to excellence has established them as a trusted name in the horticulture industry.

In summary, Ranchi's plant nurseries and companies offer a rich selection of plants and related services, catering to the diverse needs of the community. Whether you're a home gardener, a commercial grower, or someone looking to gift a plant, these establishments provide quality products and services to meet your requirements.

Friday, 31 March 2023

Best Plant Company in Patna | Best Plantation Company in Patna | Call 7250210515 | Green Plantation in India


GREEN INDIA BIO TECH  is a Government  certified company registered under company registration act. It is registered by the group of young and dynamics person for the objective to upliftment of those farmers who is engage in conventional farming. The GIBT thinks that conventional farming is good at some extent and with the help of this farming system farmers never get as much benefit to proper take care of his family, therefore we promote modern farming systems of wood and Horticulture plant.

GIBT is a leading Tissue Culture Mahogany, Sagwan, Chandan Plant. Call for our plantation expert 7250210515. Best Plant Company in Patna, Ranchi, Kanpur - IND




Wednesday, 1 December 2021

करें सागवान पौधे की खेती और कमाएं मुनाफा संपर्क करें ग्रीन इंडिया बायो टेक 7250210515

व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए आम तौर पर सागवान की अच्छी किस्म की खेती की जाती है जिसमें कम रिस्क पर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। लगभग 12 सालों में अच्छी सिंचाई, उपजाऊ मिट्टी के साथ वैज्ञानिक प्रबंधन के जरिेए एक पेड़ से 10 से 20 क्यूबिक फीट लकड़ी हासिल की जा सकती है।

सागवान को इमारती लकड़ी का राजा कहा जाता है जो वर्बेनेसी परिवार से संबंध रखता है। इसका वैज्ञानिक नाम टैक्टोना ग्रांडिस है। इसका पेड़ बहुत लंबा होता है और अच्छी किस्म की लकड़ी पैदा करता है। यही वजह है कि इसकी देश और विदेश के बाजार में अच्छी डिमांड है। सागवान से बनाए गए सामान अच्छी क्वालिटी के होते हैं और ज्यादा दिनों तक टिकते भी हैं। इसलिए सागवान की लकड़ी से बने फर्नीचर की घर और ऑफिस दोनों जगहों पर भारी मांग हमेशा रहती है। पूरी दुनिया में सागवान लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए आम तौर पर सागवान की अच्छी किस्म की खेती की जाती है जिसमें कम रिस्क पर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। लगभग 14 सालों में अच्छी सिंचाई, उपजाऊ मिट्टी के साथ वैज्ञानिक प्रबंधन के जरिेए एक पेड़ से 10 से 20 क्यूबिक फीट लकड़ी हासिल की जा सकती है। इस दौरान पेड़ के मुख्य तने की लंबाई 22-28 फीट, मोटाई 30-45 ईंच तक हो जाती है। आमतौर पर एक एकड़ में 500 अच्छी क्वालिटी के आनुवांशिक पेड़ तैयार किये जा सकते हैं। इसके लिए सागवान के पौधों के बीच 7/7 फीट का अंतराल रखना होता है।

भारत में सागवान के कई प्रकार हैं 

1. नीलांबर (मालाबार) सागवान 

2. दक्षिणी और मध्य अमेरिकन सागवान

3. पश्चिमी अफ्रीकन सागवान

4. अदिलाबाद सागवान 

5. गोदावरी सागवान

6. कोन्नी सागवान 


सागवान की खेती के लिए उपयुक्त मौसम सागवान के लिए नमी और उष्णकटिबंधीय वातावरण जरूरी होता है। यह ज्यादा तापमान को आसानी से बर्दाश्त कर लेता है। लेकिन सागवान की बेहतर विकास के लिए उच्चतम 39 से 44 डिग्री सेंटीग्रेट और निम्नतम 13 से 17 डिग्री सेंटीग्रेड उपयुक्त है। 1200 से 2500 मिलीमीटर बारिश वाले इलाके में इसकी अच्छी पैदावार होती है। इसकी खेती के लिए बारिश, नमी, मिट्टी के साथ-साथ रोशनी और तापमान भी अहम भूमिका निभाता है। 

सागवान खेती में मिट्टी की भूमिका सागवान की सबसे अच्छी पैदावार जलोढ़ मिट्टी में होती है जिसमे चूना-पत्थर, शीष्ट, शैल, भूसी और कुछ ज्वालामुखीय चट्टानें जैसे कि बैसाल्ट मिली हो। वहीं, इसके विपरीत सूखी बलुवाई, छिछली, अम्लीय (6.0पीएच) और दलदलीय मिट्टी में पैदावार बुरी तरह प्रभावित होती है। सॉयल पीएच यानी मिट्टी में अम्लता की मात्रा ही खेती के क्षेत्र और विकास को निर्धारित करती है। सागवान के वन में सॉयल पीएच का रेंज व्यापक है, जो 5.0-8.0 के 6.5-7.5 बीच होता है। 

सागवान खेती में कैल्सियम की भूमिका कैल्सियम, फोस्फोरस, पोटैशियम, नाइट्रोजन और ऑर्गेनिक तत्वों से भरपूर मिट्टी सागवान के लिए बेहद मुफीद है। कई शोध परिणाम बताते हैं कि सागवान के विकास और लंबाई के लिए कैल्सियम की ज्यादा मात्रा बेहद जरूरी है। यही वजह है कि सागौन को कैलकेरियस प्रजाति का नाम दिया गया है। सागवान की खेती कहां होगी इसको निर्धारित करने में कैल्सियम की मात्रा अहम भूमिका निभाती है। साथ ही जहां सागौन की मात्रा जितनी ज्यादा होगी उससे ये भी साबित होता है कि वहां उतना ही ज्यादा कैल्सियम है। जंगली इलाकों में जहां नर्सरी स्थापित की जाती है वो बेहद ऊर्वरक होती है और उसमे अलग से खाद मिलाने की जरूरत नहीं होती है। 


ग्रीन इंडिया बायो टेक में सागवान पौधारोपन सागवान की नर्सरी के लिए हल्की ढाल युक्त अच्छी सूखी हुई बलुई मिट्टी वाला क्षेत्र जरूरी होता है। नर्सरी की एक क्यारी 1.2 मीटर की होती है। इसमे0.3 मी.से 0.6मी की जगह छोड़ी जाती है। साथ ही क्यारियों की लाइन के लिए 0.6 से 1.6 मी. की जगह छोड़ी जाती है। एक क्यारी में 400-800 तक पौधे पैदा होते हैं। इसके लिए क्यारी की खुदाई होती है। इसे करीब 0.3 मी. तक खोदा जाता है और जड़, खूंटी और कंकड़ को निकाला जाता है। जमीन पर पड़े ढेले को अच्छी तरह तोड़ कर मिला दिया जाता है। इस मिट्टी को एक महीने के लिए खुला छोड़ दिया जाता है और उसके बाद उसे क्यारी में बालू और ऑर्गेनिक खाद के साथ भर दिया जाता है। नमी वाले इलाके में जल जमाव को रोकने के लिए जमीन के स्तर से क्यारी को 30 सेमी तक ऊंचा उठाया जाता है। सूखे इलाके में क्यारी को जमीन के स्तर पर रखा जाता है। खासकर बेहद सूखे इलाके में जहां 750 एमएम बारिश होती है वहां पानी में थोड़ी डूबी हुई क्यारियां अच्छा रिजल्ट देती है। एक मानक क्यारी से जो कि 12 मी. की होती है उसमे करीब 3 से 12 किलो बीज इस्तेमाल होता है। 

सागवान की रोपाई के तरीके फैलाकर या छितराकर और क्रमिक या डिबलिंग तरीके से 5 से 10 फीसदी अलग रखकर बुआई की जाती है। क्रमिक या डिबलिंग तरीके से बुआई ज्यादा फायदेमंद होता है अच्छी और मजबूती से बढ़ने वाली होती है। आमतौर पर क्यारियों को उपरी शेड की जरूरत नहीं होती है। सिवा बहुत सूखे इलाके के जहां सिंचाई की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे हालात में यहां खर-पतवार भी नहीं पनप पाता है।

सागवान रोपन में जगह का महत्व सागवान का रोपन 2m x 2m, 2.5m x 2.5m या 3m x 3m के बीच होना चाहिये। इसे दूसरी फसलों के साथ भी लगाया जा सकता है, लेकिन उसके लिए 4m x 4m या 5m x 1m का गैप या अंतराल रखना जरूरी है। 

सागवान रोपन में जमीन की तैयारी और खेती एवं सावधानियां सागवान के पौधारोपन के लिए जगह चौरस या फिर हल्की ढलान वाला हो (जिसमे अच्छे से पानी निकलने की व्यवस्था हो)। शैल और शीस्ट से युक्त मिट्टी सागौन के लिए अच्छा होता है। सागौन की अच्छी बढ़त के लिए जलोढ़ मिट्टी वाला क्षेत्र बहुत अच्छा माना जाता है। वहीं, लैटेराइट या उसकी बजरी, चिकनी मिट्टी, काली कपासी मिट्टी, बलुई और बजरी सागवान के पौधे के लिए अच्छा नहीं होता है। पौधारोपन के लिए पूरी जमीन की अच्छी जुताई, एक लेवल में करना जरूरी होता है। पौधारोपन की जगह पर सही दूरी पर एक सीध में गड्ढा खुदाई जरूरी होता है। सागवान रोपन के लिए कुछ जरूरी बातें- पूर्व अंकुरित खूंटी या पॉली पॉट का इस्तेमाल करें 45 cm x 45 cm x 45 cm की नाप के गड्ढे की खुदाई करें। मिट्टी में मसाला, कृषि क्षेत्र की खाद और कीटनाशक को दोबारा डालें। साथ ही बजरी वाले इलाके के खोदे गए गड्ढे में ऑर्गेनिक खाद युक्त अच्छी मिट्टी डालें। पौधारोपन के दौरान गड्ढे में 100 ग्राम खाद मिलाएं और उसके बाद मिट्टी की ऊर्वरता को देखते हुए अलग-अलग मात्रा में खाद मिलाते रहें सागवान की खेती के लिए सबसे अच्छा मौसम मॉनसून का होता है, खासकर पहली बारिश का वक्त पौधे की अच्छी बढ़त के लिए बीच-बीच में मिट्टी की निराई-गुड़ाई का भी काम करते रहना चाहिए, पहले साल में एक बार, दूसरे साल में दो बार और तीसरे साल में एक बार पर्याप्त है। पौधारोपन के बाद मिट्टी की तैयारी को अंतिम रुप दें और जहां जरूरी है वहां सिंचाई की व्यवस्था करें। शुरुआती साल में खर-पतवार को हटाने का काम करना सागौन की अच्छी बढ़त को सुनिश्चित करता है।

खर-पतवार का नियंत्रण सागवान के पौधारोपन के शुरुआती दो-तीन सालों में खर-पतवार नियंत्रण पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। नियमित अंतराल पर खतर-पतवार हटाने का अभियान चलाते रहना चाहिए। पहले साल में तीन बार, दूसरे साल में दो बार और तीसरे साल में एक बार ये अभियान अच्छी तरह चलाना आवश्यक है। यहां ध्यान रखनेवाली बात ये है कि सागवान ऐसी प्रजाति का पेड़ है जिसकी वृद्धि और विकास के लिये सूर्य की पर्याप्त रोशनी जरूरी है। 

सागवान खेती में सिंचाई की तकनीक शुरुआती दिनों में पौधे की वृद्धि के लिए सिंचाई बेहद अहम है। खर-पतवार नियंत्रण के साथ-साथ सिंचाई भी चलती रहनी चाहिए जिसका अनुपात 3,2,1है। इसके साथ ही मिट्टी का भी काम चलते रहना चाहिए। अगस्त और सितंबर महीने में दो बार खाद डालना चाहिए। लगातार तीन साल तक प्रत्येक पौधे में 50 ग्राम एनपीके (15:15:15) डाला जाना चाहिए। नियमित तौर पर सिंचाई और पौधे की छंटाई से तने की चौड़ाई बढ़ जाती है। ये सब कुछ पौधे के शीर्ष भाग के विकास पर निर्भर करता है जैसे कि प्रति एकड़ वृक्षों की संख्या में कमी। दूसरे शब्दों में अधिक ऊंचाई वाले पौधे लेकिन कम संख्या या फिर कम ऊंचाई वाले पौधे लेकिन संख्या ज्यादा। सिंचाई सुविधायुक्त सागौन के पेड़ तेजी से बढ़ते हैं लेकिन वहीं, रसदार लकड़ी की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसे में पौधे का तना कमजोर हो जाता है और हवा से इसे नुकसान पहुंचता है। ऐसे में पौधे में पानी के फफोले बनने लग जाते हैं। ऐसे पेड़ बाहर से दिखने में मजबूत दिखते हैं लेकिन पानी के जमाव की वजह से पैदा हुए फंगस की वजह से अंदर से खोखला हो जाता है। सागवान की खेती में पौधे आमतौर पर 13 से 40 डिग्री तापमान के बीच अच्छी तरह से बढ़ते हैं। प्रत्येक साल 1250 से 3750 एमएम की बारिश इसकी खेती के लिए पर्याप्त है। वहीं, अच्छी गुणवत्ता वाले पेड़ के लिए साल में चार महीना सूखा मौसम चाहिए और इस दौरान 60 एमएम से कम बारिश ही अच्छी होती है। पेड़ के बीच अंतर, तने की काट-छांट की टाइमिंग से पौधे के विकास पर फर्क पड़ता है। कांट-छांट में अगर देरी की गई या फिर पहले या ज्यादा कांट-छांट की जाती है तो इससे भी इसकी खेती पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 

सागवान की खेती में कटाई-छंटाई का महत्व आमतौर पर सागवान के पौधे की कटाई-छटाई पौधा रोपन के पांच से दस साल के बीच की जाती है। इस दौरान जगह की गुणवत्ता और पौधों के बीच अंतराल को भी ध्यान में रखा जाता है। वहीं अच्छी जगह और नजदीकी अंतराल (1.8×1.8 m और 2×2) वाले पौधे की पहली और दूसरी कटाई-छंटाई का काम पाचवें और दसवें साल पर की जाती है। दूसरी बार कटाई-छंटाई के बाद 25 फीसदी पौधे को विकास के लिए छोड़ दिया जाता है। 


सागवान पौधारोपन के बीच अंतर फसल शुरुआती दो साल के दौरान सागौन की खेती के बीच में अंतर फसल उगाई जाती है खासकर वहां जहां कृषि योग्य भूमि है। एक बार जब भूमि को पट्टे पर दे दिया जाता है तो पट्टेदार भूमि की सफाई, खूंटे जलाना और पौधारोपन का काम शुरु कर देता है। सागवान की खेती के बीच में आमतौर पर गेहूं, धान, मक्का, तिल और मिर्च के साथ-साथ सब्जी की खेती की जाती है। कुछ फसल जैसे कि गन्ना, केला, जूट, कपास, कद्दू, खीरा की खेती नहीं की जाती है। 

सागवान की खेती में समस्याएं निष्पत्रक और दीमक जैसे कीट बढ़ रहे सागवान के पौधे को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। सागवान के पौधे में आमतौर पर पॉलिपोरस जोनालिस लग जाता है जो पौधे की जड़ को गला देते हैं। गुलाबी रंग का फंगस पौधे को खोखला कर देते हैं। ओलिविया टेक्टोन और अनसिनुला टेक्टोन की वजह से पाउडर जैसे फफूंद पैदा हो जाते हैं जिससे असमय पत्ता झड़ने लगता है। इसके बाद पौधे के सुरक्षा के लिए रोगनिरोधी उपाय करना जरूरी हो जाता है। केलोट्रोपिस प्रोसेरा, डेट्यूरा मेटल और अजादिराचता इंडिका के ताजा पत्तों के रस इन रोगों से लड़ने में बेहद कारगर साबित होते हैं। जैविक और अकार्बनिक खाद के मुकाबले इससे हानिकारक कीट को अच्छी तरह से खत्म किया जाता है और साथ ही यह पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाता है।

सागवान की पैदावार 13 साल के दौरान एक सागवान का पेड़ 10 से 20 क्यूबिक फीट लकड़ी देता है। सागवान का मुख्य तना आमतौर पर 25 से 30 फीट ऊंचा होता है और करीब 35 से 45 इंच मोटा होता है। एक एकड़ में उन्नत किस्म के करीब 500 सागौन का पेड़ पैदा होता है। इसके लिए पौधारोपन के दौरान 7/7 फीट का अंतराल रखना जरूरी होता है। 

सागवान की मार्केटिंग सागवान के लिए बाजार में बेहद मांग है और इसे बेचना भी बेहद आसान है। इसके लिए बाय बैक योजना के अलावा स्थानीय टिंबर मार्केट भी होते हैं। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेहद मांग होने की वजह से सागवान की खेती बेहद फायदेमंद है।

Saturday, 9 October 2021

Defraying the Agricultural Damages — the need of Plantation Company in Patna, India



In a vast tropical country like India, the range of climate that the entire terrain encounters is varied. Different types of fertile soils and different types of suitable weather make this land produce a variety of crops and plants throughout the year. This is one of the reasons why plantation in India has been the backbone of the country’s economy for thousands of years.

In the recent times, however, the farmers of India have faced lack of improvisations required in the agricultural domain. Undesirable results, loss of money, effort and time have hindered the growth very badly. While usage of technological innovations has helped developed countries like USA and Australia to increase the production of crops quite significantly. This is where the role of Plant Company in Patna India becomes pivotal. They need to step up with efficient and feasible strategies that can help the farmers build their trust in plantation and defray the damages happening in the country. While these ideas should be economically driven on one hand, on the other they should progressive and must have a positive impact on the overall development of the people of the country.

Considering that majority of farmers live in villages and they are not equipped with technical knowledge involved in plantation, it is essential that Plantation Companies in Patna provide technical services directly to the farmers. For example, the process of replacement of Mortality plants is one thing that can channelise the thought process of the farmers in a big way. Similarly, on-farm demonstration and technical guidelines of agri-products can help farmers reap higher yields. Moreover, setting up of a telephonic advisory services can give them the opportunity to counsel with the plantation experts at any given time, which can significantly help in preventing the damages that otherwise would have been an inevitable. In addition, promoting organic farming can also be a masterstroke policy if it is initiated by the government in collaboration with different Plantation Company of the country.

When it comes to a real-time or online Plant Company in Patna, GREEN INDIA BIO TECH is leading the way with its innovative initiative of marrying the conventional farming of India with the modern systems of farming. The team delivers quality expertise both on-farm and online, and provides quality trees like Sagwan Plant, Mahogany Plant in Patna, Mango Plant, Chandan Plant etc. for your farms with necessary guidelines to get better growth and higher returns.

Top 7 Plant Company & Nursery in Ranchi Jharkhand | Plant Company in Ranchi | Plant Nursery in Ranchi

Ranchi, the capital city of Jharkhand, boasts a variety of esteemed plant nurseries and companies catering to gardening enthusiasts, landsca...